Thursday, July 29, 2021

पतंजलि योग दर्शन क्या है ?

 

पतंजलि योग दर्शन 

【 भाग - 1 , भाग - 2 】

कल तक हम गीता तत्त्व विज्ञान blogg में सांख्य दर्शन के अंतर्गत ईश्वर कृष्ण रचित सांख्य कारिकाओं ( 72 कारिकाएँ ) को देख और समझ रहे थे और आज से हम यहाँ गीता के मोती blogg माध्यम से पतंजलि योग दर्शन में प्रवेश कर रहे हैं ।

➡️ पतंजलि योग दर्शन की इस शृंखला के अंतर्गत पतंजलि के 195 योग सूत्रों को देखा और समझा जाएगा ।

⚛️ आज हम यहाँ दो स्लाइड्स देख रहे हैं जिनका सम्बन्ध पतंजलि योग दर्शन के प्रारंभिक सूचनाओं से है ।

🕉️ यहाँ हम देख रहे हैं ....

1 - योग शब्द के भावार्थ को ....

2 - पतंजलि योग दर्शन के 04 पादों में सुत्रों की संख्या को..

👌 इस पतंजलि योग दर्शन श्रृंखला में पूरे 195 सूत्रों को देखा जाएगा , उम्मीद है आपका साथ मिलता रहेगा ।



।। ॐ ।।

No comments:

Post a Comment

Followers