Friday, July 30, 2021

पतंजलि योग दर्शन - परिचय

 🕉️ आज हमारी परिचय पतंजलि योग दर्शन से हो रहा है और कल हम पतंजलि योग दर्शन के चारों पादों के सार को देखेंगे।

🕉️ आगे की यात्रा समाधि पाद से शुरू होने वाली है ।

# पतंजलि योग दर्शन सांख्य दर्शन का पूरक दर्शन है । इस उद्देश्य से पहले हम सांख्य जे 72 कारिकाओं को देखे और अब पतंजलि योग दर्शन की यात्रा सांख्य यात्रा के साथ कर रहे हैं।

★ सांख्य में ईश्वर शब्द नहीं लेकिन पतंजलि ईश्वर की सत्ता को स्वीकारा है ।


।। ॐ ।।

No comments:

Post a Comment

Followers