Saturday, July 31, 2021

पतंजलि योगसूत्र के चार पादों में क्या - क्या है ?

 पतंजलि योग सूत्र समाधि पाद , साधन पाद , विभूति पाद और कैवल्य पादों में क्या - क्या है ?

इस प्रश्न का उत्तर यहाँ दो स्लाइड्स में देने का प्रयास किया गया हूं । आगे चल कर हम इन चार पादों के सूत्रों को समझने का यत्न करेंगे ।

💐 अगले अंक में समाधि पाद के प्रारंभिक कुछ सूत्रों को देखा जाएगा ।

👌 अभीं देखते हैं निम्न स्लाइड्स को ⬇️



// ॐ //

No comments:

Post a Comment

Followers