Thursday, July 24, 2014

गीता के मोती - 27

● गीता अध्याय - 01 का सार भाग - 1 ● 
<> अध्याय - 1 में कुल 47 श्लोक हैं जिनमें प्रारम्भिक श्लोक धृतराष्ट्र जी का है , प्रभु इस अध्याय में चुप रहते हैं और 23-23 श्लोक अर्जुन एवं संजय के हैं ।
 ** इस अध्याय में बुद्धि - योग आधारित ध्यानके चार बिषय
 हैं । 
1- श्लोक : 1.1- धृतराष्ट्र जी का एक मात्र श्लोक । 
2- श्लोक : 1.23-1.24 - अर्जुनके रथ को दोनों सेनाओंके मध्य भीष्म एवं द्रोणाचार्य के सामनें लेजाना ।
 3- अर्जुन के श्लोक : 1.28- 1.31तक - जिनका सम्बन्ध मोहके लक्षणों से है । 
4- प्रभु का चुप रहना - एक अन्दर - बाहर से चुप ब्यक्ति ही सत को देखता है । 
# इस अध्याह की आगे की चर्चा अगले अंक में देख सकते हैं।
~~ ॐ ~~

No comments:

Post a Comment

Followers