Saturday, September 24, 2011

गीता अध्याय छ योग का फल भाग दो

गीता अध्याय –06

[]योग का फल


गीता सूत्र –6.20


यत्र उपरमते चित्तं निरुद्धं योग सेवया/

यत्र च एव आत्मना आत्मानं पश्यन्//

योग में ज्योंही चित्त भोग – भाव की उर्ज से मुक्त हो जाता है---

उस मन की स्थिति में वह योगी आत्मा की अनुभूति से गुजरता है//


During meditation when mind reaches to the state of pure senenity , the yogin realizes the presence of the Soul within . This state of mind opens the door where one realizes himself to be out of his own boby and this is the experience of Samadhi .


योग , तप एवं ध्यान एक माध्यम हैं जहां मनुष्य स्वयं को देखता है उन आँखों से जिनके पर्दों पर भोग की चादर नहीं पडी होती , जिन आँखों में प्रभु की रोशनी होती है और जिन आँखों से सत्य एवं असत्य स्पष्ट रूप से दिखते हैं और वह भी दिखता है जिससे सत्य एवं असत्य हैं /

ध्यान वह प्रक्रिया है------

जो इन्द्रियों से मन … .

मन से बुद्धि में बहा रही ऊर्जा को निर्विकार करती है …

और

निर्विकार मन – बुद्धि वह दर्पण हैं जिस पर … .

प्रभु प्रतिबिंबित होता है//


====ओम=====




No comments:

Post a Comment

Followers