गीता अध्याय –04
पिछले अंक मे हमनें देखा सूत्र –4 . 12और अब देखते हैं गीता के कुछ निम्न सूत्रों को
जो सूत्र –4 . 12और स्पष्ट करते हैं/
गीता सूत्र –7 . 16
प्रभु कहते हैं , हमसे जुस्नें वालों को चार श्रेणियों में देखा जा सकता है ;
>>आर्त
>>जिज्ञासु
>>अर्थार्थी
>>ज्ञानी
गीता सूत्र –9 . 25
प्रभु कहते हैं,देव पूजक मरणोपरांत देव लोक में पहुँचते हैं,पितर – पूजक पितरों के
पास पहुँचते हैं,भूत – प्रेत की पूजा करनें वाले भूत – प्रेतों में पहुँचते हैं और मेरे-पूजक
मेरे पास आ कर आवागमन से मुक्त हो जाते हैं/
गीता सूत्र –17 . 4
प्रभु इस श्लोक के माध्यम से कहते हैं , सतो गुणी ब्यक्ति देव पूजन करते हैं ,
राजस गुणी लोग यक्ष – राक्षसों की पूजा करते है और तमो गुणी लोग भूत – प्रेतों
को पूजते हैं /
गीता सूत्र –14 . 18
यहाँ प्रभु कहते हैं , सतो गुणी स्वर्ग में पहुँचते हैं , राजस गुणी लोग पृथ्वी पर ही
जन्म प्राप्त करते हैं , मनुष्यों के रूप में और तामस गुणी लोग नर्क में पहुँचते हैं /
यहाँ इन सूत्रों के सन्दर्भ में गीता सूत्र – 8 . 5 , 8 . 6 को भी देखना चाहिए
जो कहते हैं …...
मनुष्य का जीवन जिस केंद्र के चारों तरफ रहा होता है मरणोपरांत वह ब्यक्ति वैसी योनि
प्राप्त करता है //
गीता उनके लिए है जो----
बुद्धि केंद्रित हैं , जो ह्रदय केंद्रित हैं और जो इन्द्रियों के गुलाम हैं अर्थात
योग , भक्ति एवं ध्यान में से किसी के साथ गीता की यात्रा संभव है //
===== ओम ======
No comments:
Post a Comment