Tuesday, May 17, 2011

गीता अध्याय –04

[]योग सूत्र

अगला सूत्र

गीता सूत्र –4.11

इस सूत्र के माध्यम से प्रभु कह रहे हैं -------

जाकी रही भावना जैसी मेरी मूरत देखी तिन तैसी//

As a man approaches Me so I accept him .

परमात्मा को याद करना क्या है?

भावों से भावातीत में पहुँचना साधना है//

भावातीत की अनुभूति ही परम सत्य की अनुभूति है

जिसको ब्यक्त करना संभव नहीं

लेकिन जिसको छोड़ना भी संभव नहीं //

आप के जीवन में बहुत ऐसे लम्हें आये होंगे,जरा आप पीछे मुड कर देखो तो सही,

जिसको जब भी आप ब्यक्त करना चाहा होगा , आप को जो आनंद मिलना चाहिए रहा होगा वह नहीं मिल पाया होगा // क्या कभीं आप नें इस पर सोचा है कि ऐसा क्यों हो रहा था , आप को ?

जो लोग स्वयं को परमात्मा बना कर अपनी सेहत बना रहे हैं वे तो सही हैं

लेकिन जो उनकी चीलम भर रहे हैं उनके लिए सभीं द्वार बंद हैं/

परमात्मा को प्राप्त करनें के लिए दलाल की जरुरत नहीं,

भगवान क्या सिनेमा का टिकट है?

एकांत में अकेले बैठ कर अपनें को देखते रहो ,

ज्योंही वह घडी आएगी आप को उसकी झलक आप के ही मन मे दिखेगी //

परमात्मा एक ऊर्जा है जो निर्विकार ऊर्जा है और सर्वत्र है , बश उसे पकडनें लायक

स्वयं को बनाना होता है //

====ओम=====


No comments:

Post a Comment

Followers