Tuesday, February 8, 2011

गीता अध्याय - 02

भाग - 04

आत्मा - 02

न अयं हन्ति न हन्यते --- गीता - 2.19
neither slays nor is slain
न हन्यते हन्यमाने शरीरे --- गीता -- 2.20
He is not slain when the body is slain
अब्यक्त : अचिन्त्य : अविकार्य : अयं ---- गीता -- 2.25
unmanifest, unthinkable, incomprehensible, immutable is , He

समाधि में जो दिखता है , वह है आत्मा
और आत्मा वह है जो गीता के माध्यम से ऊपर बताया गया ॥
secrets of Atman is decoded during the experiencing of the beautitude of samadhi
but this could not be expressed in terms of words or through spoken languages.
ऐसे लोग शादियों के बाद अवतरित होते हैं जिनको .....
आत्मा का बोध होता है ॥
परम श्री कृष्ण जैसा गुरु
और अर्जुन जैसा शिष्य
जब
बतानें और समझनें में असफल रहे ...
तो मैं क्या बता सकता हूँ और ....
पढ़नें वाला क्या समझ सकता है , लेकीन ....
आज का भौतिक विज्ञान विशेष तौर पर particle physics की आज की जो खोज न्यूट्रिनो आदि बारीक
पार्टिकल्स खोज चल रही है उसका केंद्र आत्मा की ही खोज है ॥
जीव कैसे बना ? यह है विज्ञान का मूल बिषय जिस पर आज गहरा शोध चल रहा है और
जीव होनें में जीवात्मा का रहस्य छिपा है ॥
आप भी कुछ देखिये
और फिर मिलेंगे आत्मा के कुछ और सूत्रों के साथ ॥

===== ॐ =====

No comments:

Post a Comment

Followers