Sunday, April 4, 2021

गीता अध्याय : 4 का सार भाग - 1

 गीता अध्याय : 4 का सार 03 स्लाइड्स के माध्यम से दिया जायेगा । आज आप के लिए पहली स्लाइड दी जा रही है ।

ध्यान रखें कि यह प्रयाश उन लोगों के लिए किया जा रहा है जिनको मूल गीता पढ़ने के लिए समय नहीं हैं । आप दी जा रही स्लाइड्स को अपनें मोबाईल में एक फाइल बनाकर रख सकते हैं और अपने ब्यस्त दिन चर्या में यात्रा करते समय इन स्लाइड्स को देख सकते हैं ।

देखिये इस स्लाइड को ⬇️



No comments:

Post a Comment

Followers