★ गीता अध्याय : 6 का मूल तत्त्व है - मन । श्रीमद्भागवत पुराण में कहा गया है कि मन मोक्ष - बंधन का कारण है ;
मन से हम मोक्ष प्राप्त करते हैं और मन से ही भोग - आसक्ति में उलझे रहते हैं ।
परम से एकत्व स्थापित करना , समाधि की अनुभूति में डूबना तथा कैवल्य के माध्यम से मोक्ष प्राप्त करने का एक मात्र उपाय है .....
◆ इन्द्रिय - बिषय को समझना ....
◆ 10 इंद्रियों पर पूर्ण मैत्री नियंत्रण स्थापित करना..
★और मन का नियंत्रित बने रहना //
#अध्याय : 6 सार तत्त्व के सम्बन्ध मरण कुछ बातें यहाँ दी गयी हैं और अगले अंको में कुछ और साधना श्रोतों को दिया जाएगा ।। ॐ ।।
No comments:
Post a Comment