Thursday, April 15, 2021

गीता अध्याय : 6 से ध्यान सावधानियाँ

 

➡️ पिछले अंक में गीता अध्याय : 6 आधारित नासिका के अग्र भाग पर ध्यान करने के सम्बन्ध में बताया गया । यह विधि चीत्त -वृत्ति निरोध से सम्बंधित है ।

➡️अब गीता अध्याय : 6 के ही आधार पर ध्यान प्रारम्भ के समय जिन सावधानियों को जानना चाहिए , उन्हें बताया जा रहा है ।

➡️गीता अध्याय : 6 मूलतः मन नियंत्रण से सम्बंधित है मन नियंत्रण होने के बाद साधना उर्ध्वगामी होती है ।मन नियंत्रण के बाद साधना में ऊपर की भूमियों में प्रवेश मिलने लगता है , अदि अन्य बातें सामान्य रहें तो ।

➡️गीता अध्याय : 6 से कुछ और ध्यान की बातों को आप देख सकेंगे , अगले अंक में ।। ॐ ।।

No comments:

Post a Comment

Followers