ईश्वर प्रणिधान सिद्धि से क्लेष तनु अवस्था में जा जाते हैं । अविद्य , अस्मिता , राग , द्वेष और अभिनिवेष - वे 05 क्लेष हैं । तनु अवस्था क्या है ? इसे भी स्लाइड में दिखाया गया हैं। चित्त की 05 अवस्थाएँ या भूमियाँ हैं जिनमें प्रथम 03 न्हिग से जोड़ कर रखती हैं और आखिरी 02 योग से जोड़ती हैं ।
देखिये स्लाइड्स को ⬇️
No comments:
Post a Comment