साधन पाद - 03 > पञ्च क्लेष क्या हैं ?
क्लेष का स्थूल भाव है दुःख के बीज अर्थात वे कारण जिनका कार्य विभिन्न प्रकार जे दुःख हैं ।
सांख्य कारिका : 01 में 03 प्रकार के दुःख बताये गए हैं ;
1- आध्यात्मिक , 2 - आधिभौतिक और 3 - आधिदैविक ।
आध्यात्मिक दुःख का कारण हम स्वयं होते हैं , आधिभौतिक में कारण दूसरे जीव कारण होते हैं और आधिदैविक में कारण प्रकृति या देव होते हैं जैसे भूकंप का आना , अति वृष्टि आदि ।
अब स्लाइड को देखते हैं ⬇️
No comments:
Post a Comment