आगे हमारी यात्रा पतंजलि योग सूत्र दर्शन के साधन पाद की प्रारम्भ होने वाली है । अभीं तक हम समाधि पाद की यात्रा में चित्त वृत्ति निरोध से समाधि तक के हर पड़ाओं से परिचित होते रहे हैं । अब हम यहाँ अष्टांग योग की समाधि से सम्बंधित कुछ तत्त्वों को समझते हैं क्योंकि इन तत्त्वों को समाधि पाद में हम नहीं देख पाए थे जबकि समाधि पाद की समाधि अष्टांग योग - समाधि होती है ।
आइये ! देखते हैं अष्टांग योग के कुछ अंगों को जिनका सीधा संबंध समाधि पाद की समाधि से है ⬇️
No comments:
Post a Comment