Tuesday, February 7, 2012

गीता के तत्त्व

पुरुष , परमात्मा एवं ब्रह्म शब्दों को हम यहाँ गीता के आधार पर गीता - तत्त्व के अंतर्गत समझ रहे हैं , आइये देखते हैं गीता के कुछ और सूत्रों को /

श्लोक –6.30

सर्वत्र सबको प्रभु से प्रभु में देखनें वाले के लिए प्रभु अदृश्य नहीं रहता /

श्लोक –13.28

जो सब में आत्मा रूप में परमात्मा को देखता है वह यथार्थ देखता है /

श्लोक-10.20

सब में आत्मा रूप में मैं रहता हूँ /

श्लोक –13.29

सब में प्रभु को एक सामान देखनें वाला परम धाम का यात्री होता है /

श्लोक –14.26

अभ्याभिचारिणी भक्ति में डूबा भक्त गुनातीत होता है और ब्रह्म स्तर का होता है /

श्लोक –13.31

ब्रह्म – योगी ब्रह्माण्ड को ब्रह्म के फैलाव के रूप में देखता है /

गीता में प्रभु श्री कृष्ण बारह अध्यायों में लगभग 80 श्लोकों के माध्यम से उसे ब्यक्त करना चाह रहे हैं जो प्रभु श्री कृष्ण के शब्दों में --------

अचिंत्य,अब्यक्त,असोचनीय,अकल्पनीय,निर्गुण एवं निराकार है

और

जो सम्पूर्ण ब्रह्माण्ड एवं ब्रह्माण्ड में स्थित सभीं सूचनाओं का आदि मध्य एवं अंत है /

====ओम्=====


No comments:

Post a Comment

Followers