Thursday, March 24, 2011

कर्म के प्रकार




यहाँ गीता अध्याय – 03 के सूत्र – 3.17 – 3.18 के सन्दर्भ में आगे देखनें जा रहे हैं ----



कर्म के प्रकार :

यहाँ हमें देखना है गीत सूत्र - 18.23 से 18.25 तक के तीन सूत्रों को

सूत्र कह रहे हैं ======

आसक्ति … ...

क्रोध … ......

लोभ … .....

मोह … .....

---एवं-----

अहंकार के प्रभाव में जो कर्म होते हैं वे राजस एवं तामस कर्म होते हैं

- -- और -----जो कर्म चाह रहित , अहंकार रहित एवं किसी बंधन के बिना होते हैं वे … ....

सात्त्विक कर्म होते हैं


यहाँ इतनी सी बात ध्यान में रखनी है की-----

हम इन सूत्रों को अर्जुन के प्रश्न [ यदि ज्ञान कर्म से उत्तम है तो आप मुझ को कर्म में क्यों उतारना चाहते हैं ] के सन्दर्भ में देख रहे हैं

और ----- कर्म क्या है ? इस बात को अध्याय – 08 में पहुंचनें के पहले देख रहे है

अध्याय – 08 सूत्र

तीन में प्रभु कर्म की परिभाषा देते हैं


कर्म की परिभाषा है-----


भूत भाव : उद्भव कर : विसर्ग : इति कर्म :


===== =======



No comments:

Post a Comment

Followers