Friday, November 19, 2010

गीता के मोती - 02



गीता के चार और मोती

गीता - 13.3

वह जिस से क्षेत्र - क्षेत्रज्ञ का बोध हो , ज्ञान है ॥

गीता - 4.38

योग चाहे कोई हो , सभी योगों की सिद्धि से ज्ञान की प्राप्ति होती है ॥

गीता - 4.35

ज्ञान से मोह समाप्त होता है ॥

गीता - 5.16

ज्ञान से सत का बोध होता है ॥

ध्यान के लिए आज ये चार सूत्र आप के लिए ......

====ॐ =======

No comments:

Post a Comment

Followers