Friday, December 3, 2010
गीता अध्याय - 02
भाग - 01
गीता अध्याय - 02 में आप का स्वागत है ॥
गीता - अध्याय - 02 में कुल 72 श्लोक हैं ;
जिनमें -----
प्रभु के 63 श्लोक हैं ......
अर्जुन के हैं - 06 श्लोक , और .....
संजय के हैं - 03 श्लोक ॥
इस अध्याय को सम्पूर्ण गीता का सारांश समझना
कोई अतिशयोक्ति न होगा ।
इस अध्याय के सूत्रों को चार भागों में विभक्त
करके समझा जा सकता है ,
जो कुछ इस प्रकार से हो सकते हैं ।
[क] सामान्य योग सम्बंधित सूत्र [ कुल 15 सूत्र हैं ]
[ख] गीता योगी एवं वेदों के सम्बन्ध के
सन्दर्भ
में कुल पांच सूत्र हैं ।
[ग] आत्मा से सम्बंधित कुल सोलह सूत्र हैं ।
[घ] और स्थिर प्रज्ञ से सम्बंधित कुल उन्नीश श्लोक हैं ।
आगे चल कर हम इस अध्याय के बहत्तर श्लोकों में
से पचपन सूत्रों को एक - एक करके देखेंगे ॥
आज बश इतना ही ॥
===== ॐ =====
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment