Saturday, August 7, 2021

पतंजलि योग सूत्र में चित्त वृत्ति निरोध भाग - 1

 पतंजलि योग सूत्र समाधि पाद सूत्र : 12 - 15 

चित्त वृत्ति निरोध के लिए अभ्यास - वैराग्य 

 चित्त वृत्ति निरोध के लिए पतंजलि के 08 उपायों में से एक है अभ्यास - वैराग्य ।

नीचे दी गयी स्लाइड चित्त वृत्ति निरोध के उपायों का आइना है । आगे चल कर इस आईने में उभड़ रही तस्बीरों को अलग - अलग देखा जाएगा ।

# अब स्लाइड को देखते हैं ⬇️



No comments:

Post a Comment

Followers