Sunday, August 29, 2021

पतंजलि समाधि पाद सूत्र 46 - 51

 पतंजलि योग समाधि पाद सूत्र : 46 - 51

(हिंदी भाषान्तर )

आज पतंजलि योग सूत्र समाधि पाद का समापन सबीज समाधि के साथ हो रहा है । अब आगे समाधि पाद के कुछ आकर्षणों की प्रस्तुत किया जायेगा । 

यदि आप की रूचि पतंजलि योग सूत्रों में हो तो आप इससे जुड़े रहें ।

 जो सांख्य दर्शन की 72 कारिकाओं तथा पतंजलि के 195 योग सुत्रों को नहीं समझा , वह भारतीय शास्त्रों जैसे महाभारत , 18 पुराण तथा अन्य शास्त्रों से थीक - ठीक जुड़ा नहीं हो सकता । सांख्य और पतंजलि भारतीय दर्शनों की बुनियाद हैं।

 आगे चल कर हम सबीज , निर्बीज और धर्ममेघ समाधियों को समझने का प्रयत्न करने वाले हैं ।

अभीं सबीज समाधि सम्बंधित समाधि पाद के 06 सूत्रों की निम्न स्लाइड्स के माध्यम से समझते हैं 🔽

आग




No comments:

Post a Comment

Followers