Saturday, August 21, 2021

पतंजलिके ईश्वर कैसे हैं ?

 महर्षि पतंजलि सांख्य दर्शन के 25 तत्त्वों के सिद्धांत का समर्थन करते हैं । प्रकृति , पुरुष और प्रकृति विकृति के फलस्वरूप उपजे 23 तत्त्व ( बुद्धि , अहँकार , 11 इन्द्रियाँ , 5 तन्मात्र और 5 महाभूत ) पर सांख्य दर्शन आधारित है । पतंजलि  इन्ही 25 तत्त्वों को मानते हैं लेकिन पुरुष 25 वें तत्त्व में ईश्वर को पुरुष विशेष संज्ञा से संबोधित करते हैं और उन्हें परिभाषित भी करते हैं जैसा नीचे दी गयी स्लाइड्स में दिखाया गया है । विशेष बात यह है कि पुरुष विशेष से तत्त्वों की संख्या 26 नहीं होती , 25 ही रहती है ।

👌 अब देखते हैं उन पतंजलि के सूत्रों को जिनका सम्बन्ध ईश्वर से है ⬇️




No comments:

Post a Comment

Followers