महर्षि पतंजलि अपने योगसूत्र : 30 - 31 में योग साधना में आनेवाली बाधाओं के सम्बन्ध में बता रहे हैं । सूत्र - 30 में 09 बाधाओं की सूची देते हैं और सूत्र - 31 में कहते हैं , 05 और बाधाएँ हैं इस प्रकार कुल 14 बाधाओं को बताते हैं । योग साधना में उतरने से पहले इन बाधाओं की थीक - थीक समझ लेना चाहिए ।
💐आगे आने आने वाले सूत्रों में इन बाधाओं से बचने के कुछ उपायों के सम्बन्ध में भी बताते हैं ।
No comments:
Post a Comment