Friday, August 20, 2021

पतंजलि योग सूत्र में ईश्वर प्रणिधान क्या है ?

 पतंजलि योग सूत्र में ईश्वर और ईश्वर प्रणिधान 

सांख्य दर्शन दुःख भरे जीवन से मुक्त होने और मोक्ष प्राप्ति का सिद्धान्त देता है और उन सिद्धांतों के आधार पर चल कर भोग से योग और योग से कैवल्य प्राप्ति के उपाय , पतंजलियोग सूत्र दिखाते हैं ।

सांख्य में ईश्वर शब्द नहीं हैं और पतंजलि चित्त शान्त एवं  स्थिर रखने के अपनें बताये गए 08 उपायों में ईश्वर के प्रति अटूट श्रद्धा और प्रेम को एक प्रमुख उपाय के रूप में देखते हैं ।

💐अब निम्न 03 स्लाइड्स के आधार पर पतंजलि के ईश्वर को समझते हैं ⬇️




No comments:

Post a Comment

Followers