Monday, August 2, 2021

पतंजलि समाधि पाद सूत्र : 5 , 6

 पतंजलि योगसूत्र समाधि पाद सूत्र : 5 + 6

💐यहाँ महर्षि चित्त की वृत्तियों के सम्बन्ध में बता रहे हैं । 05 प्रकार की वृत्तियॉं गुणों के प्रभाव के कारण दो भागों में विभक्त की जा सकती हैं ; क्लिष्ट और अक्लिष्ट ।

👌सात्त्विक गुण प्रभावित वृत्ति अक्लिष्ट कहलाती है और राजस - तामस गुण प्रभावित वृत्ति क्लिष्ट वृत्ति कहलाती है।

👍 जबतक वृत्तियों का आवागमन निर्मूल नहीं होता तबतक चित्त निर्मल नहीं हो सकता और बिना निर्मल चित्त सत्य की अनुभूति का उदय होना संभव नहीं ।

<> अब देखते हैं स्लाइड को ⬇️



No comments:

Post a Comment

Followers