💐 पतंजलि अपने योग सूत्र के माध्यम से चित्त को वृत्तियों से मुक्त कराने की 10 विधियां देते हैं । इन विधियों में पहली विधि है - अभ्यास और वैराग्य की ।
👌 अभ्यास क्या है ? और वैराग्य क्या है ? इन दो प्रश्नों को समझते हैं .....
◆ चित्त को एक आलम्बन ओर स्थिर रखने की आदत बनाना , अभ्यास है ।
◆ जब इन्द्रियाँ अपनें - अपनें बिषयों से आकर्षित न हों और मन में बिषयों के प्रति वितृष्णा का भाव भर जाय तब मन की उस स्थिति को वैराग्य कहते हैं । मन चित्त का एक अंग है जो सूचनाओं का संग्रह करता है । चित्त , बुद्धू , मन और अहँकार के समूह को कहते हैं ।
अब आगे ⬇️
No comments:
Post a Comment