Wednesday, August 11, 2021

पतंजलियोग में सूत्र : 16 - 17 भाग - 2 (वैराग्य सिद्धि से समाधि )

 पतंजलि समाधि सूत्र - 17 में वैराग्य सिद्धि से संम्प्रज्ञात समाधि 

पतंजलि ऋषि कह रहे हैं कि जब वैराग्य गहराता है तब सबीज (संम्प्रज्ञात समाधि ) घटित होती है जो 04 प्रजार की होती है जैसा नीचे स्लाइड में दिखाया गया है ।

अब इन 04 प्रकार की समाधियों के सम्बन्ध में समझने के लिए ध्यान से स्लाइड पर मनन करना पड़ेगा ।

एक बात पर ध्यान रखना चहिते कि संम्प्रज्ञात समाधि आलंबन मुक्त समाधि नहीं , अतः अभीं भी योग सिद्धि कुछ दूर है ।

अब उतरते हैं , नीचे दी गयी स्लाइड में ⬇️


No comments:

Post a Comment

Followers