पतंजलि योगसूत्र समाधि पाद के 51 सूत्रों का सार पिछले अंक में एक तालिका में दिखाया गया था । उनका विस्तार 07 भागों में यहाँ दिया जा रहा है । 51 सूत्रों को 07 भागों में उनके बिषयों के आधार पर रखा गया है ।
मेरा उद्देश्य है पतंजलि सूत्रों को आप सबको पिलाना और इस उद्धेश्य से एक बिषय को अलग - अलग ढंग से रखने की कोशिश करता रहता हूँ और इसी ढंग को अभ्यास योग कहते हैं
देखिये निम्न दो स्लाइड्स को ⬇️
No comments:
Post a Comment