Sunday, March 22, 2009

श्री कृष्ण और मोसेस

मोसेस और कृष्ण की कहानियाँ रोचक तो हैं ही लेकिन इन दोनों में कुछ समानताएं भी हैं। मोसेस इशापुर्ब 1391 और परम कृष्ण का समय 5561--800 इशापूर्ब का माना जाता है। भारतीय इतिहासकार श्री बी बी लाल कृष्ण को इशापुर्ब 836 वर्ष में मानते हैं । परमका जब जन्म हुआ तब उनके पिता टोकरी में लेकर यमुना नदी पार करके उन्हें गोकुल पहुचाया था । परम के माता-पिता कंश के बंदी थे क्यों की कंस बसुदेव के पुत्रों में अपनी मौत देखता था । श्री कृष्ण बसुदेवके आठवें पुत्र थे और बलराम सातवे पुत्र थे। बलराम भी किसी तरह मथुरा के जेल से नन्द गाँव पहुचे थे । मोसेस जब पैदा हुए उस समय मिश्र में फारोह राजा राज्य कर रहे थे । राजा को ज्योतिशिओं नें कहा था ----एक विशेष तिथी में एक विशेष कुल में जन्म लेने वाला बालक उनके लिए खतरा हो सकता है , अतः राजा ऐसे सभींबच्चों को नील नदी में फेकनें का हुक्म दे दिया था लेकिन मोसेस की माँ मोसेस को कुछ दिन छिपा कर रखा । ज्यादा दिन तो छिपाना सम्भव नही था अतः एक टोकरी में डालकर नील नदी में तैरा दिया । मोसेस तैरते - तैरते एक एक किनारे पर पहुँच गए जहाँ राज घरानें की कोई महिला स्नान कर रही थी , महिला सुंदर बालक को साथ ले आई जो आगे चलकर पैगम्बर बना । नील नदी और यमुना का पानी रंग की दृष्टि से एक सामान है । परम श्री कृष्ण मथुरा से द्वारका चले गए क्योंकि मथुरा के पास उनका रहना वहाँ के लोगों के लिए खतरा बनता जा रहा था , बार-बार कंश के समर्थक आक्रमण करते थे , परमने सोचा की लोगो के हितमें यही उत्तम है की इस स्थान को छोड़ दिया जाय । उधर मोसेस मिश्र को छोड़ कर इस्राइल की ओर चल पड़े । मोसेस इस्राइल तो नहीं पहुँच पाये रास्ते में उनका शरीर जबाब दे दिया था । द्वारका जामनगर में उस स्थान पर है जहाँ गोमती नदी अरब सागर में मिलती है । द्वारका छः बार समुद्र में समां चुकी है और वैज्ञानिकों का अंदाजा है की इस शताब्दी के अंत तक यह वर्तमान द्वारका भी समुद्र में समां जायेगी । इस्राइल साइप्रस और सीरिया के मद्य में पड़ता है। अटलांटिक सागर में उधर अटलांटिस --एक पूर्ण विकशित 9000 वर्ष पुराने शहर के अवशेष मिले हैं जिनसे पताचलता है की वहाँ कभीं एक विकशित सभ्यता थी । ईजिप्ट से इस्राइल तक मोसेसके क्षेत्र में मोसेस मोसेस पेट्रोल मिलता है और इधर जामनगर इलाके में भी पेट्रोल मिल रहा है । विश्व की दो प्राचीनतम सभ्यताएं ----सिंध नदी की सभ्यता और मिस्र की सभ्यता क्रमशः परम श्री कृष्ण और मोसेस से सम्बंधित हैं।






No comments:

Post a Comment

Followers