मोसेस और कृष्ण की कहानियाँ रोचक तो हैं ही लेकिन इन दोनों में कुछ समानताएं भी हैं। मोसेस इशापुर्ब 1391 और परम कृष्ण का समय 5561--800 इशापूर्ब का माना जाता है। भारतीय इतिहासकार श्री बी बी लाल कृष्ण को इशापुर्ब 836 वर्ष में मानते हैं । परमका जब जन्म हुआ तब उनके पिता टोकरी में लेकर यमुना नदी पार करके उन्हें गोकुल पहुचाया था । परम के माता-पिता कंश के बंदी थे क्यों की कंस बसुदेव के पुत्रों में अपनी मौत देखता था । श्री कृष्ण बसुदेवके आठवें पुत्र थे और बलराम सातवे पुत्र थे। बलराम भी किसी तरह मथुरा के जेल से नन्द गाँव पहुचे थे । मोसेस जब पैदा हुए उस समय मिश्र में फारोह राजा राज्य कर रहे थे । राजा को ज्योतिशिओं नें कहा था ----एक विशेष तिथी में एक विशेष कुल में जन्म लेने वाला बालक उनके लिए खतरा हो सकता है , अतः राजा ऐसे सभींबच्चों को नील नदी में फेकनें का हुक्म दे दिया था लेकिन मोसेस की माँ मोसेस को कुछ दिन छिपा कर रखा । ज्यादा दिन तो छिपाना सम्भव नही था अतः एक टोकरी में डालकर नील नदी में तैरा दिया । मोसेस तैरते - तैरते एक एक किनारे पर पहुँच गए जहाँ राज घरानें की कोई महिला स्नान कर रही थी , महिला सुंदर बालक को साथ ले आई जो आगे चलकर पैगम्बर बना । नील नदी और यमुना का पानी रंग की दृष्टि से एक सामान है । परम श्री कृष्ण मथुरा से द्वारका चले गए क्योंकि मथुरा के पास उनका रहना वहाँ के लोगों के लिए खतरा बनता जा रहा था , बार-बार कंश के समर्थक आक्रमण करते थे , परमने सोचा की लोगो के हितमें यही उत्तम है की इस स्थान को छोड़ दिया जाय । उधर मोसेस मिश्र को छोड़ कर इस्राइल की ओर चल पड़े । मोसेस इस्राइल तो नहीं पहुँच पाये रास्ते में उनका शरीर जबाब दे दिया था । द्वारका जामनगर में उस स्थान पर है जहाँ गोमती नदी अरब सागर में मिलती है । द्वारका छः बार समुद्र में समां चुकी है और वैज्ञानिकों का अंदाजा है की इस शताब्दी के अंत तक यह वर्तमान द्वारका भी समुद्र में समां जायेगी । इस्राइल साइप्रस और सीरिया के मद्य में पड़ता है। अटलांटिक सागर में उधर अटलांटिस --एक पूर्ण विकशित 9000 वर्ष पुराने शहर के अवशेष मिले हैं जिनसे पताचलता है की वहाँ कभीं एक विकशित सभ्यता थी । ईजिप्ट से इस्राइल तक मोसेसके क्षेत्र में मोसेस मोसेस पेट्रोल मिलता है और इधर जामनगर इलाके में भी पेट्रोल मिल रहा है । विश्व की दो प्राचीनतम सभ्यताएं ----सिंध नदी की सभ्यता और मिस्र की सभ्यता क्रमशः परम श्री कृष्ण और मोसेस से सम्बंधित हैं।
Sunday, March 22, 2009
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment