- C.G.Jung[1875-1961] कहते हैं........हर नर में नारी होती है और हर नारी में नर होता है ---इस सिद्धांत के आधार पर आज शल्य - चिकित्सक लिंग परिवर्तन कर रहे हैं जुंगको विश्व की सभीं प्रचलित आदि भषाओं का ज्ञान था और वेद-उपनिसद में उनकी ज्यादा दिलचस्बी थी
- लेकिन भारत में हजारों सालों से अर्धनारेश्वरकी पूजा की जा रही है पर इस पूजा में छीपे विज्ञानको यहाँ के लोग नहीं पकड़ पाए ------क्या कारणहो सकता है ?
- गुणों को समझनें के लिए आप गीता के निम्न श्लोको को देखें
-6.27 2.52 7.14 18.40 13.21 7.4 7.5 7.6 14.3 14.4 18.61 13.17
10.20 14.5 14.10 3.27 3.33 8.3 7.12 7.13 14.19 14.22 14.6 14.7
14.17 2.45 2.54 2.55 256 14.23 6.30 6.29 2.69 2.58 2.68 2.15 13.5
13.6
यहाँ आप को गुण - सारांश कुछ इस प्रकार से मिलता है ---------------
# माया से माया में मनुष्य है और प्राकृत से जो भी ग्रहण करता है उस से तीन गुण मिलते हैं
# परमात्मा गुणों से परे है लेकिन गुण परमात्मा से हैं .......गीता-7।12
# आत्मा को तीन गुण शरीर में रोक कर रखते हैं .............गीता- 14।5
# गुणों से स्वभाव बनता है तथा स्वभाव से कर्म होते हैं ......गीता-3।33,18.59,18.60
# पूरे ब्रह्माण्ड में एक भी कोई ऎसी सूचना नहीं है जिसमें तीन गुणों का समीकरण न हो ........
गीता-------14।10
# हमारे अंदर का गुण समीकरण हमारे खान,पान तथा रहन-सहन से हर पल बदलता रहता है
.........गीता---13.21
# गीता के गुण - विज्ञान पर आप को कुछ और बातें आगे बताई जायेंगी
------ॐ -------
No comments:
Post a Comment