Saturday, February 14, 2009

स्व को जानो

नई बस्तु को देखनें से हमारे अंदर चार प्रश्न उठते हैं
१- यह क्या है ?,२- कहाँ से आई है ? ३- कौन लाया है ४- क्यों लाया है ?
क्या हम स्वयंके सम्बन्ध में इनप्रश्नों को स्वयं से पूछते हैं?
इस प्रश्न का उत्तर आप को गीता-मोतीके माध्यमसे मिलेगा
सिगमंड फ्राएड मनुष्य के सभींगतिबिधियों के केन्द्र के रूप में काम को देखते हैं जबकि
गीता-अध्याय ३,५,७,तथा १६ के १३ श्लोकों में काम का पूरा बिज्ञान भरा हुआ है जो सिगमंड
की बातोंसे परे की बातें बताता है

No comments:

Post a Comment

Followers