Wednesday, February 11, 2009

आइंस्टाइन क्या थे?

आइंस्टाइन एक वैज्ञानिक थे या एक ऋषि? आज यह प्रश्न वैज्ञानिकों के दिमाकमें उठ रहा है,आप भी इस बिषय पर कुछ सोच सकते हैं।
* आइंस्टाइन को कैसे पता चला की हमारे गलेक्सी के नाभि-केन्द्र में एक विशाल ब्लैक -होल है जबकि उस समय तक विज्ञानं के पास इतनें साधन उपलब्ध नहीं थे।
* उन्हें कैसे पता चला कि बुद्ध -ग्रह की लम्बी अक्सिस दस हजार साल में एक अंश सूर्य की ओरझुक जाती है।
* उनको कैसे पता चला कि टाइम-स्पेस फ्रेम सीधा नहीं है।
* वे कैसे जान पाए कि भारी ग्रहों के पास से गुजरनें पर सूर्य कि किरण उस ग्रह की ओर झुक जाती है।
* वे कैसे जानें कि ग्राविटी और प्रकाश की गतियाँ समान हैं।
* जबतक यह भी पता न था कि एटम में एलेक्ट्रोनके अलावा और क्या-क्या हैं उस समय उन्होंने मॉस-एनर्जी
समीकरण कैसे दिया।
बहुत सारे प्रशन हैं जो आप को विवश कर देंगे यह सोचनें के लिए कि...........
आइंस्टाइन क्या थे।

No comments:

Post a Comment

Followers