Friday, February 5, 2010

गीता ज्ञान - 68

भोगी का अंत कैसा होता है ?



यहाँ इस सन्दर्भ में गीता के कुछ श्लोक दिए जा रहे हैं , आप इन श्लोकों को देखें , समझें और मनन करें ।

15.8, 10.22, 8.6, 14.5, 2.45, 3.27, 3.33, 14.19, 14.23

अब आप इन श्लोकों के भावार्थ को देखें ------

[क] श्लोक - 15.8......

जब आत्मा शरीर त्यागता है तब उसके साथ मन - इन्द्रियाँ भी होती हैं ।

[ख] श्लोक - 10.22.....

श्री कृष्ण कहते हैं .....इन्द्रियों में मन मैं हूँ ।

[ग] श्लोक -8.6....

मनुष्य के जीवन में जो भाव उसका केंद्र होता है , वह मनुष्य अंत समय में उस भाव से भावित हो कर शरीर को छोड़ता है और वही भाव उसकी अगली योनी को तय करता है ।

[घ] श्लोक - 14.5.....

शरीर में तीन गुण आत्मा को रोक कर रखते हैं ।

[च] श्लोक - 14.10......

हर मनुष्य में तीन गुणों का हर पल बदलता एक समीकरण होता है जो मनुष्य के जीवन को प्रभावित करता रहता है ।

[छ] श्लोक - 2.45, 3.27, 3.33......

गुण कर्म करता हैं और ऐसे सभी कर्म भोग - कर्म होते हैं ।

[ज] श्लोक - 14.19, 14.23.......

जो गुणों को करता देखते हैं वे साक्षी एवं द्रष्टा भाव में परम मय होते हैं ।

गीता के दस श्लोक आप में कौन सा भाव पैदा करेंगे , यह मैं नहीं जानता लेकीन जब आप इनको अपनाएंगे तो आप को कुछ ऐसा प्रतीत होगा -----

** भोगी अंत समय में मौत से संघर्ष करते हुए समाप्त होता है और योगी मौत से मित्रता रखता है ।

** भोगी अमरत्व की दवा खोजते - खोजते आखिरी श्वास भरता है और योगी अमरत्व में जीता है ।



=====ॐ=====

No comments:

Post a Comment

Followers