Thursday, September 9, 2010

गीता अमृत - 24


कर्म - योग समीकरण - 05

गीता में प्रभु कहते हैं ........
देखिये गीता सूत्र - 3.5 , 3.27 , 3.33

मनुष्य सोचता है , वह कर्म को करने वाला है लेकीन यह उसका स्व जनित भ्रम है ; ऐसा भ्रम जो उसके DNA में समा चुका है । मनुष्य के चालाकी की कोई सीमा नहीं , वह गिरगिट से भी जल्दी अपना रंग बदल लेता है ।
गीता में प्रभु अर्जुन से कहते हैं .......
अर्जुन ! सुन , तूं कर्म करनें वाला नहीं है , मनुष्य तो गुणों से विवश किया जाता है , कर्म
करनें के लिए ।
गुणों से मनुष्य का स्वभाव बनता है , स्वभाव से कर्म होता है लेकीन ऐसा कर्म ------
भोग होता है ॥
जब मनुष्य के अन्दर ऐसा भाव आता है की वह कर्म करनें वाला है , उस समय वह ब्यक्ति
अहंकार के सम्मोहन में होता है ।।

गीत में जो बात प्रभु अर्जुन से कह रहे हैं , वह मात्र अर्जुन के लिए नहीं है , वह हम सब के लिए आज भी अपनानें लायक है । अर्जुन मोह में पलायन करना चाहते हैं और प्रभु इस सुअवसर को हाँथ से जानें नहीं देना चाहते ।
योगी वक़्त का इन्तजार नहीं करता , वह हर क्षण को सुअवसर बना लेता है , जैसा प्रभु यहाँ कर रहे हैं ।
जो ब्यक्ति अपनें कर्म में , करता गुणों को देखता है
वह ....
योगी है ----
वैरागी है ----
सन्यासी है , और वह .....
योग वित् होता है ॥

=== ॐ ======

1 comment:

  1. अभी कर्म के बारे में ही सोच रही थी और आपकी पोस्‍ट पर निगाह पड़ी। आप सच कह रहे हैं कि व्‍यक्ति अपने गुणों के अधीन ही कर्म करता है।

    ReplyDelete

Followers